देव संस्कृति विद्यालय-चिल्हाटी, बिलासपुर। एक विशिष्ठ शैक्षणिक संस्थान एवं ज्ञान का अलौकिक केन्द्र है जिसका मुख्य लक्ष्य है - मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण । यह विद्यालय अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित है। इसका निर्माण जाने माने संत-विद्वान - दार्शनिक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ युगऋषि पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य (1911-1990) की दिव्य योजना के अंतर्गत हुआ है।
देव संस्कृति विद्यालय चिल्हाटी विद्यालयों में सन्निहित निःस्वार्थता, दया, करूणा, उदारता आदि दिव्य गुणों को जाग्रत कर के उन्हें विश्व मानवता हेतु समर्पित एक समझदार, ईमानदार, जिम्मेदार एवं बहादुर नागरिक बनाया जाता है। यह विद्यालय, आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है एवं विद्यार्थियां के समग्र विकास हेतु उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है।